Jabalpur News: जबलपुर में सोमवार को बड़ी घटना हो गई. जिस घर में खुशी का माहौल बना हुआ था. उसी घर में अब मातम फैल गई. दरअसल, एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका ईलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मरने वालों लोगों में 4 नाबालिग हैं और एक युवक हैं. यह घटना जबलपुर के थाना चरगवां अंतर्गत ग्राम तिनेटा की है.
कैसे हुआ हादसा पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र ठाकुर की बहन की सोमवार को शादी थी. घर में आज बारात आना थी. धर्मेंद्र ठाकुर अपने साथ 12 वर्षीय अनूप बरकड़े 13 वर्षीय राजवीर ठाकुर 15 वर्षीय देवेंद्र वरकडे एवं 10 वर्षीय लकी मरकाम को ट्रैक्टर में लेकर बहन की शादी का सामान लेने के लिए घर से रवाना हुआ था. वह घर से करीब 500 मीटर ट्रैक्टर लेकर पहुंच ही था कि ट्रैक्टर अनंत्रित होकर खेत में पलट गया जिसमें सवार धर्मेंद्र सहित पांच नाबालिकों की मौत हो गई.
सीएम मोहन यादव ने मृतकों को 2-2 लाख देने का किया ऐलान
जानकारी के मुताबिक जबलपुर जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 50 हजार और घायलों को 10 हजार रूपए सहायता राशि के रूप में देने का ऐलान किया है. वहीं प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है. उन्होने इस घटना में मरे लोगों को 2-2 लाख रूपए देने का ऐलान किया है. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने पुंछ घटना में शहीद हुए छिंदवाड़ा के जवान के परिजनों को 1 करोड़ रूपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है. और पढ़ें…ED Raid In Jharkhand: मंत्री या PA नहीं बल्कि उन्हीं का नौकर निकला धनकुबेर! नोटों का अंबार देख दंग रह गए ED अधिकारी
ये रहे मृतकों के नाम
धर्मेंद्र पिता राम प्रसाद ठाकुर उम्र 18 वर्ष
देवेंद्र पिता मोहन बरकड़े उम्र 15 वर्ष
राजवीर पिता लखनलाल गौंड उम्र 13 वर्ष
अनूप बरकड़े पिता गोविंद बडकडे उम्र 12 वर्ष
लकी पिता लोचन मरकाम उम्र 10 वर्ष
इनका चल रहा इलाज
दलपत पिता निरंजन गोंड उम्र 12 वर्ष
विकास पिता राम कुमार उइके उम्र 10 वर्ष