Jabalpur News: जबलपुर जिले के खितौला थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक मालवाहक (पिक-अप) वाहन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि वाहन जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था तभी खितौला के पास पानउमरिया मार्ग शरदा के पास सड़क पर एक चीतल आ गया। उसे बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल है। जिन्हें पहले सिहोरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। फिर वहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। Read More…Datia Road Accident : दतिया में टैक्टर-टॉली पलटने से 5 की मौत 20 से अधिक घायल, रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे लोग
प्रशासन ने दी ये जानकारी
घटना की जानकारी लगते ही खितौला थाना टीआई संगीता सिंह और उनका स्टॉफ मौके पर पहुंचा और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव को सिहोरा अस्पताल के मॉच्युरी में रखा गया। पोस्टमार्टम शुक्रवार को सुबह किया जायेगा। सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा ने बताया कि अचानक चीतल के सामने आ जाने से माल वाहक वाहन की मेटाडोर से सीधी भिड़ंत हो गई जिससे पिक-अप वाहन दूर जाकर पलट गया। इस घटना में चीतल की भी मौत हो गई। मृतकों में 1- आदिक सिंह पिता, 50 वर्ष, निवासी सिलोड़ी, 2- सुकरत सिंह, 50 वर्ष, निवासी महगवा 3- ओम प्रकाश, 53 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 3 सिहोरा शामिल हैं।