जम्मू-कश्मीर में आज सात जिलों की 24 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. बता दें की 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं. इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं.
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोग मुख्यमंत्री चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. सात जिलों में पहले चरण की 24 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं. सुरक्षा के मद्देनजर चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में मतदान करा रहा है.

दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के चुनाव में 35,500 प्रवासी कश्मीरी मतदाता जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं.
2014 विधानसभा चुनाव में फर्स्ट फेज में दक्षिण कश्मीर की 22 सीटों पर चुनाव हुए थे। तब 11 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP को जीत मिली थी। भाजपा और कांग्रेस ने 4-4 सीटें जीती थीं। वहीं फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 और CPI (M) को एक सीट मिली थी।

2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस 11 सीट, PDP 5, कांग्रेस 4 और भाजपा 3 पर आगे थी। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 9, नेशनल कॉन्फ्रेंस 6, PDP 4 और भाजपा 2 सीटों पर आगे रही। 2014 में नेशनल कॉन्फ्रेंस 11, PDP 5, कांग्रेस और भाजपा को तीन-तीन सीटों पर बढ़त मिली।
9 बजे तक कितनी हुई वोटिंग ?

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक Jammu & Kashmir में 11.11% मतदान हुआ। पुलवामा के गोरीपोरा में भी वोटिंग जारी है। पुलवामा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार तलत मजीद अली ने वोट डाला। वह गोरीपोरा बूथ पर वोट डालने पहुंचे। इस दौरान मजीद अली ने कहा, ‘लोगों से यही अपील है कि बढ़-चढ़कर वोट करें। हमसे जो छीना गया है उन्हें वापस पाने के लिए यही रास्ता है।’