भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने मेहमान टीम की पहली पारी में कुल 4 विकेट हासिल किए। वहीं बुमराह ने इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए।
चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन के खेल में बुमराह ने बांग्लादेश टीम की पहली पारी को 149 रनों के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने 11 ओवर्स की गेंदबाजी में 50 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए।
इसी के साथ बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। बुमराह तेज गेंदबाज के तौर पर 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले भारतीय टीम के छठे तेज गेंदबाज भी हैं।
भारत के लिए 400 से अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
1 कपिल देव – 687
2 जहीर खान – 597 विकेट
3 जवागल श्रीनाथ – 551 विकेट
4 मोहम्मद शमी – 448 विकेट
5 इशांत शर्मा – 434 विकेट
6 जसप्रीत बुमराह – 401 विकेट