Jhabua News: झाबुआ कोतवाली अंतर्गत आने वाली पिटोल चौकी क्षेत्र मे बीती रात यानी शुक्रवार को पुलिस की बड़ी कार्यवाई हुई. जहां बॉर्डर पर SST और FST की सयुंक्त कार्यवाही के दौरान यात्री बस की डिक्की से 1 करोड़ 28 लाख नगद रूपए और 22 लाख के कीमत की चांदी जप्त की है. लोकसभा चुनाव के चलते इन दिनों प्रशासन चेकिंग अभियान चला रहा है. जिस कारण से ये बड़ी कार्रवाई देखने को मिली.
इंदौर से अहमदाबाद जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक पिटोल पुलिस को इस वारदात की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद एफएसटी और एसएसटी टीम ने गुजरात बार्डर के पास चेक पोस्ट पर इंदौर से अहमदाबाद जा रही बस को रोक लिया. इसके बाद जब बस क्रमांक एमपी 13 जेडएफ 6432 की पुलिस ने डिक्की चेक की तो उसमें 1 करोड़ 28 लाख नगद रुपये और 22 लाख की चांदी मिली. पुलिस ने इसे जप्त कर लिया है.
किसका है बैग?
इस संबंध में जब पुलिस ने बस की सवारी से पूछताछ की तो किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली. वहीं जब बस ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने भी अनभीज्ञता प्रकट करते हुए कहा मुझे नहीं पता यह बैग बस में कैसे आया. बस ड्राइवर का नाम योगेश बताया जा रहा है.
अधिकारियों ने दी जानकारी
पिटोल चोकी प्रभारी पल्लवी भाभर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण इन दिनों पुलिस लगातार सघन चेंकिग अभियान चला रही है, जिसके तहत इतनी बड़ी राशि जोकि बस से लावारिस हालत में इंदौर से गुजरात की और भेजी जा रही थी इस रकम को जप्त किया गया है.