मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मजाक-मजाक में एक युवक की जान चली गई। यह दर्दनाक हादसा इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथ रामगोपाल दाल मिल में हुआ। यहां काम करने वाले युवक के दोस्तों ने शरारत करते हुए उसके शरीर में कंप्रेसर से हवा भर दी, जिससे उसकी नसें फट गईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
साथियों की ‘मजाक’ बनी जानलेवा
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोतीराम के रूप में हुई है, जो खरगोन का रहने वाला था और इंदौर के पालदा इलाके में किराए के मकान में रहकर दाल मिल में काम करता था। घटना के समय वह अपने सहकर्मियों – धीरज लौवंशी और महेंद्र यादव – के साथ मिल में मौजूद था।
दाल मिल में कपड़े की धूल साफ करते वक्त हुआ हादसा
दरअसल, मिल में दाल साफ करने के लिए कंप्रेसर का उपयोग होता है। घटना के दिन मोतीराम कंप्रेसर से अपने कपड़ों की धूल साफ कर रहा था। इसी दौरान उसने मजाक में धीरज के शरीर में हवा भरने की कोशिश की। जवाब में धीरज ने कंप्रेसर पाइप छीनकर मोतीराम के शरीर में हवा भर दी। हवा का दबाव इतना तेज था कि उसके शरीर की नसें फट गईं और वह तुरंत बेहोश हो गया।
दो आरोपी हिरासत में, पुलिस जांच जारी
मोतीराम को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी साथी अस्पताल से चुपचाप फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। दाल मिल का सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह घटना इस बात की चेतावनी है कि कार्यस्थल पर की गई छोटी-सी लापरवाही या मजाक भी जानलेवा हो सकती है। पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू कर दी है कि ऐसे उपकरणों के उपयोग को लेकर क्या कोई सुरक्षा दिशानिर्देश थे।