Chhindwara Mayor Join BJP: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का बागी तेवर रूकने का नाम नहीं ले रहा. भाजपा छिंदवाड़ा सहित पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं को अपने पाले में ला रही है. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा के महापौर भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी कार्यालय में उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. महापौर विक्रम अहाके नाथ के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं. विक्रम अहाके के साथ कई अन्य नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
अहाके के साथ शामिल हुए ये नेता
कमलनाथ और नकुलनाथ के करीबी महापौर विक्रम अहाके सोमवार सुबह भाजपा में शामिल हो गए. उनके साथ छिंदवाड़ा नगर निगम में जल विभाग के सभापति प्रमोद शर्मा, सिद्धांत थनेसर, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू, धीरज राऊत, आदित्य उपाध्याय, सुमित दुबे भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अब ये सभी आज यानी सोमवार को सीएम मोहन यादव के साथ छिंदवाड़ा पहुंचेंगे.
कमलनाथ के बेहद करीबी हैं विक्रम अहाके
विक्रम अहाके को पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के करीबी बताए जाते हैं. छिंदवाड़ा शहर में कमलनाथ से जुड़े ज्यादातर काम वहीं देखते थे. अब अचानक से उनका बीजेपी में शामिल होने से कमलनाथ को बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके पहले भी कमलनाथ के कई करीबी नेताओं पर बीजेपी सेंधमारी कर चुकी है. इसके पहले कमलनाथ के करीबी सय्यैद जाफर भी बीजेपी में शामिल हुए. इसके अलावा अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भी बीजेपी में शामिल हुए थे.
कांग्रेस आदिवासियों का अपमान कर रही
वहीं महापौर के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, कमलनाथ ने कई गड़बड़ी की है. उनके बेटे नकुल नाथ ने आदिवासी अंचल का अपमान किया. इससे आहत होकर छिंदवाड़ा महापौर विक्रम भाई ने कहा कि उन्हें ऐसी पार्टी में नहीं रहना जहां आदिवासियों का अपमान हो. वे आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं.