Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सब्जी विक्रेता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फांसी लगाने के दौरान उसने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उसने चौकी इंचार्ज और पुलिस के सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों को रो – रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र के बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह मृतक के घरवालों से मिलने पहुंचे. जहां उनकी एक पुलिस अधिकारी से नोकझोंक भी हो गई.
क्या है पूरा मामला
बता दें सोमवार देर रात कानपुर में सब्जी का ठेला लगाने वाले सुनील राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी. सुनील ने मरने से पहले दो वीडियो बनाए. एक में उसने चौकी इंचार्ज चकरपुर सतेंद्र कुमार यादव और अजय यादव पर पैसे छीनने और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए. इतना ही नहीं उसने कहा कि शिकायत के बावजूद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो अब मैं यह कदम उठा रहा हूं. वहीं दूसरे में उसने परिवार के लोगों को इसे अपना आखिरी वीडियो बताया है. और पढ़ें…PM Narendra Modi Nomination: काल भैरव के दर्शन कर पीएम मोदी ने किया नामांकन, वाराणसी से तीसरी बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव, देखें वीडियो
परिवार के लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
सुनील की मां राजश्री का रो रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि वो पैसे उधार लेकर वो सब्जी लगाया करता था. चौकी इंचार्ज लगातार लड़के को परेशान करते थे. पुलिस वाला हमें जीने खाने नहीं देते. वहीं पिता ने भी बताया कि सुनील 3 महीने पहले उसके सब्जी की दुकान में आकर वसूली का दबाव बनाने लगे और न देने पर सब्जी रोड़ में फेंक दी.
MLA और पुलिस अधिकारी में नोकझोंक
घटना को लेकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी वहां पहुंचे थे. बातचीत के दौरान विधायक और आईपीएस अमोल मुरकुट में नोकझोंक हो गई. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में विधायक को कहते हुए सुना जा सकता है कि ज्यादा अकड़ ना दिखाइए. हम भी जनता के प्रतिनिधि हैं.