Karnataka: आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में आम सभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके पहले ही कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में लोटा लेकर पीएम मोदी के आगमन के पहले विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शामिल थे. पुलिस ने विरोध करने वाले सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत
लोटा लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसमें पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी हिरासत में लिया है. इस दौरान सुरजेवाला ने कहा अगर मोदी जी को ऐसा लगता है कि वो इस गिरफ्तारी से कर्नाटक के लोगों को दबा देगें तो गलत है. उन्हें कर्नाटक से लोटा मिलेगा, लोटा.
पुलिस से मांगी थी प्रदर्शन की अनुमति
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के लिए पुलिस से अनुमति मांगी थी. हालांकि पुलिस ने इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोटा लेकर प्रदर्शन किया.
कर्नाटक से घोर अन्याय करते हैं मोदा
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “कर्नाटक के लोग अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. मोदी जी कर्नाटक आते हैं और कर्नाटक से घोर अन्याय करते हैं. जब कर्नाटक के लोग कर्नाटक के किसान अपना अधिकार मांगते हैं, 17 हजार 400 करोड़ का सूखा राहत कोष मांगते हैं तो मोदी जी उन्हें खाली लोटा पकड़ा देते हैं. इसलिए इस बार कर्नाटक और देश के लोग मोदी सरकार और भाजपा को यही खाली लोटा पकड़ा देने वाली है. जब कर्नाटक के लोग टैक्स 100 रुपए देते हैं और उन्हें 13 रुपए वापस मिलते हैं.” Read More…Lok Sabha Chunav 2024: दतिया में कांग्रेस को बड़ा झटका, 100 कार्यकर्ता ने ली BJP की सदस्यता
आम चुनाव की तारीखों के एलान के बाद चौथा कर्नाटक दौरा
बता दें, इससे पहले भाजपा की कर्नाटक इकाई ने बताया कि पीएम मोदी आज बंगलूरू और चिक्काबल्लापुरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह दोपहर करीब दो बजे चिकबल्लापुरा के चोकहल्ली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी ने इस सीट से राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर को अपना उम्मीदवार बनाया है.