खुरई : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है बीजेपी कांग्रेस अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकीं है | बीजेपी अपने 18 साल के काम काज को लेकर जनता के बीच जाने का दाबा कर रही है | तो कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे है कि सरकार ने भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी दी है | हम बात करें प्रदेश की चर्चित विधानसभा खुरई की तो यहां से वर्तमान में विधायक हैं मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह खुरई विधानसभा से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। पहला चुनाव साल 2008 में लड़ा था। पहले ही चुनाव में इन्हें कांग्रेस के अरुणोदय चौबे से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2013 और 2018 में चुनाव में इन्हें जीत मिली और दोनों ही चुनाव में इनके सामने खड़े कांग्रेस के अरुणोदय चौबे को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कांग्रेस पार्टी ने रक्षा राजपूत को अपना प्रत्याशी बनाया है। भूपेन्द्र सिंह ने अपना नामांकन भी जमा कर दिया है | भूपेन्द्र सिंह लगातार जनता की बीच जा रहे है और अपने काम को बता रहे है प्रदेश सरकार ने जो काम किया वो भी जनता को बता रहे है खुरई की बात की जाए तो आप इस वीडियो में देख सकते है खुरई बीजेपी के झंडों से पटा पड़ा है..
किस के बीच होगा मुकाबला
खुरई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने भाजपा के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह के खिलाफ रक्षा राजपूत को मैदान में उतारा है। खुरई से ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनाएगी। वहीं ललितपुर के गुड्डू राजा बुंदेला की खुरई क्षेत्र में सक्रियता के चलते यहां से प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही थीं, लेकिन कांग्रेस ने रक्षा राजपूत को प्रत्याशी बनाया है।
कब कब जीते भूपेन्द्र सिंह
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भूपेंद्र सिंह ने 6084 मतों के अंतर से अरुणोदय चौबे को हराया था.
2018 के चुनाव की बात करें तो खुरई सीट पर भूपेन्द्र सिंह ने अरुणोदय चौबे को 15,295 मतों से हरा दिया था.
2023 विधानसभा चुनाव में भूपेन्द्र सिंह का मुकाबला कांग्रेस की महिला उम्मीदवार रक्षा राजपूत से है देखने वाली बात होगी इस बार खुरई विधानसभा की जनता के मन में क्या है.