17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होना है उसी को लेकर आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार का आखरी दिन है ऐसे में दोनों प्रमुख दल बीजेपी- कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के अलग अलग विधानसभा में तूफानी दौरे है..पीसीसी चीफ कमलनाथ का मध्य प्रदेश में चुनावी दौराचार जिलों में पीसीसी चीफ कमलनाथ करेंगे जनसभाएं और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग करने की अपीलसुबह 10.30 बजे बरही, विजयराघवगढ़, ज़िला कटनी में जनसभा को करेंगे संबोधितदोपहर 12 बजे सरेखा, केवलारी ज़िला सिवनी में भी करेंगे जनसभादोपहर 01:15 बजे लालबर्रा, ज़िला बालाघाट में जनसभा को करेंगे संबोधितदोपहर 2: 20 बजे वारासिवनी, ज़िला बालाघाट में करेंगे जनसभा को संबोधितशाम 4 बजे, जमई, ज़िला छिंदवाड़ा पहुंचेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ और जनसभा को करेंगे संबोधित
चुनाव प्रचार के आखरी दिन कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकतकांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का भी मध्य प्रदेश में चुनावी दौरासुबह 11.20 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक क़िला चौक, दतिया में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती के समर्थन में प्रियंका गांधी करेंगी जनसभा को संबोधितदोपहर 2.50 बजे से 3.50 बजे तक चंदवही(बहरी), ज़िला सीधी में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के समर्थन में भी जनसभा को करेंगी संबोधित
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी मध्य प्रदेश चुनावी दौरासुबह 11.20 से दोपहर 12.20 बजे तक आमला, ज़िला बैतूल में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे के समर्थन में करेंगे जनसभादोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक खुशीलाल मैदान, बैरसिया ज़िला भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती जयश्री हरीकरण के समर्थन में भी जनसभा को करेंगे संबोधितदोपहर 3.20 से शाम 4.20 बजे तक अंबेडकर ग्राउंड, तुलसी नगर भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित
बीजेपी ने चुनाव प्रचार के आखरी दिन मध्य प्रदेश में उतारी अपनी फौज
मुख्यमंत्री , केंद्रीय मंत्री और सीनियर लीडर चुनाव प्रचार में जनसभाओं के साथ साथ भी करेंगे रोड शो
मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री और सीनियर लीडर उतरे चुनावी प्रचार में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे
नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा और भोपाल में करेंगे चुनावी सभाएं और बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील
UP के सीएम योगी आदित्यनाथ
पन्ना, अशोकनगर, भोपाल और छिंदवाड़ा में करेंगे चुनावी प्रचार
केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर
नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में करेंगे चुनाव प्रचार और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
सतना और जबलपुर में करेंगे चुनावी प्रचार
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया ग्वालियर की संभालेंगे कमान और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा को संबोधित
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते
दमोह व रायसेन में संभालेंगे चुनावी मोर्चा और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील
केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी
जबलपुर और बालाघाट में करेंगी जनसभाएं और मांगेंगी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट
महाराष्ट्र्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस
छिंदवाड़ा पार्ट प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील
रामलाल रौतेल एवं उत्तराखंड शासन के मंत्री सतपाल जी महाराज
बालाघाट, बैतूल व धार की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे
भोपाल
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 विधानसभाओं में करेंगे चुनावी जनसभा
विधानसभा सोहागपुर, पिपरिया, घोड़ाडोंगरी, खातेगांव, आष्टा, इछावर, भोजपुर, कुरवाई, भोपाल उत्तर, नरेला और हुजुर में करेंगे चुनावी जनसभा।
सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 12 जनसभाओं को करेंगे संबोधित।
9 बजे – जनसभा, घाई (वि.स. सोहागपुर) जिला नर्मदापुरम।
9:45 बजे – जनसभा, पिपरिया (वि.स. पिपरिया) जिला नर्मदापुरम।
10:45 बजे – जनसभा, बीजादेही (वि.स. घोड़ाडोंगरी) जिला बैतूल।
11:45 बजे – जनसभा, खातेगांव (वि.स. खातेगांव) जिला देवास।
12:20 बजे – जनसभा, आष्टा (वि.स आष्टा) जिला सीहोर।
1:10 बजे – जनसभा, बिलकिसगंज (वि.स. इछावर) जिला सीहोर।
2 बजे – जनसभा, औबेदुल्लागंज (वि.स. भोजपुर ) जिला रायसेन।
3 बजे – जनसभा, पठारी (वि.स. कुरवाई ) जिला विदिशा।
4 बजे – जनसभा, ईदगाह हिल्स बाजपेयी नगर मल्टी, भोपाल (वि.स. भोपाल उत्तर) जिला भोपाल।
4:50 बजे – जनसभा दशहरा मैदान, अशोका गार्डन (वि.स. नरेला) जिला भोपाल।
5:30 बजे – जनसभा, बंजारा दशहरा मैदान, कोलार रोड (वि.स. हुजुर, वि. स. दक्षिण पश्चिम संयुक्त सभा) जिला भोपाल।