Laxman Tiwari joins Congress: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले मध्य प्रदेश में दल बदल का दौर जारी है. जहां एक तरफ भाजपा ऑपरेशन कमल में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में भी नेता शामिल हो रहे हैं. रीवा के मऊगंज विधान सभा के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. सोमवार को भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.
मैं अपने पुराने घर लौट रहा
कांग्रेस में शामिल होने के बाद लक्ष्मण तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने पुराने घर लौट रहा. उन्होंने कहा आर्मी से आने के बाद मैं 4 से 5 महीने कांग्रेस में ही था. इसके बाद उमा भारती ने हमसे रिक्वेस्ट किया और हम उनके साथ चले गए.
ऐसा था इनका करियर
लक्ष्मण तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा स्थापित भारतीय जनशक्ति पार्टी से राजनीति की शुरुआत की थी. वे 2008 के विधानसभा चुनाव में मऊगंज से पहली बार विधायक बने. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनशक्ति पार्टी का भाजपा में विलय हो गया। बीजेपी ने 2013 में लक्ष्मण तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया. लेकिन, वे कांग्रेस के सुखेन्द्र सिंह बन्ना से चुनाव हार गए.2018 के विधानसभा चुनाव में लक्ष्मण तिवारी की जगह भाजपा ने प्रदीप पटेल को चुनाव लड़ाया और प्रदीप ने जीत दर्ज की. 2018 में तिवारी ने मऊगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ा. उनको 10 हजार से ज्यादा वोट मिले. पिछले 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले लक्ष्मण तिवारी ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली थी. उन्होंने रीवा जिले की सिरमौर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। मगर उन्हें मात्र 2 हजार वोट मिले. अब वे चौथे दल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं.