धार/गंधवानी: धार को अंबेडकर जयंती पर विधायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सौगात दी. सिंगार के सौजन्य से स्व. जमुना देवी निःशुल्क कोचिंग संस्थान में कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस सराहनीय पहल के अंतर्गत संस्थान के ग्रामीण आदिवासी बच्चों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर कक्षाओं की शुरुआत की गई है. जिससे वे आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जुड़ सकें और अपने भविष्य को सशक्त बना सकें.

गांव में ही आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जुड़ेंगे बच्चे
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस कंप्यूटर क्लास के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी बच्चे आधुनिक शिक्षा के लिए बिना शहरों की ओर जाए गांव में ही आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जुड़कर अपने भविष्य को सशक्त बनाए. इसके साथ ही शहर के बच्चों की तरह एक्सपर्ट बन सकेंगे.

‘बुआ जी का सपना हो रहा साकार’
उन्होंने कहा कि बुआ जी का सपना था कि गंधवानी का हर आदिवासी बच्चा तकनीक से जुड़े और शहरी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके…बुआ जी का वह सपना आज सच होता नज़र आ रहा है. कार्यक्रम में गंधवानी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सतपाल बरनाला, विधायक प्रतिनिधि स्वतंत्र जोशी और कई कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
