अनूपपुर: इन दिनों गर्मी सितम पर है। लोग गर्मी की मार से परेशान है। कूलर,पंखा,एसी का सहारा ले रहे हैं। और धूप से बचने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं। तो एमपी में कई जगहों पर मौसम का अलग-अलग मिजाज है। गर्मी की मार के साथ कई इलाकों में बारिश तबाही मचा रही है। भयंकर गर्मी के चलते लोगों को बारिश से राहत तो मिल रही है। लेकिन बारिश के कहर के कारण आकाशीय बिजली तांडव मचा रही है। ऐसा ही मामला अनूपपुर से सामने आया है। जहां आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक कर्मचारी की मौत हो गई।
इंजीनियर के पद पर कार्यरत था कर्मचारी
अनूपपुर के कोतमा थाना क्षेत्र से खबर है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक प्राइवेट कोयला कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसखला गांव की प्राइवेट कोयला खदान जेएमएस कम्पनी में इंजीनियर के पद कार्यरत था।
बिहार का रहने वाला था कर्मचारी
कर्मचारी का नाम लवकेश सिंह था। जिसकी उम्र लगभग 40 साल बताई जा रहा है। जो बिहार का रहने वाला था। ये पूरी घटना कोतमा थाना क्षेत्र की है
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आगे की जांच शुरू कर दी है।