CHINDWARA: छिंदवाड़ा जिले के चौरई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्रकारिता की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी. चौरई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रेस कार्ड, माइक ID और अवैध शराब से भरी कार ज़ब्त की है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पत्रकारिता की मर्यादा को तार-तार करता यह मामला चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम कपूरदा से सामने आया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ‘आदर्श न्यूज़’ के नाम से चल रही एक टीम अवैध शराब की तस्करी कर रही है. जिसको लेकर मुख्य सिवनी–मूंगवानी मार्ग पर नाकाबंदी कर पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका. तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 9 पेटी यानी करीब 80 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी बाज़ार कीमत ₹88,000 आंकी गई है.

एक आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
कार में प्रेस कार्ड, माइक ID और ‘आदर्श न्यूज़’ के नाम से मीडिया बोर्ड मिलने से यह साफ हो गया कि आरोपी पत्रकार की आड़ में तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने मौके से विकास राजपूत नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त बताया जा रहा है. वहीं दो आरोपी—योगेश जैन और मनीष डेहरिया फरार हैं.

4.88 लाख की संपत्ति ज़ब्त
तस्करी में प्रयुक्त कार समेत कुल ₹4.88 लाख की संपत्ति ज़ब्त की गई है. मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 42 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
शराब दुकान के सेल्समैन- ठेकेदारो शामिल !
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क में शराब दुकान के सेल्समैन और ठेकेदारों की भी संलिप्तता सामने आ रही है। आगे की जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

पत्रकारिता की छवि को पहुंच रही ठेस
ऐसे मामलों से न सिर्फ पत्रकारिता की छवि को ठेस पहुंचती है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं. फर्जी पत्रकारों पर शिकंजा कसना अब ज़रूरी हो गया है.
