Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस में दल बदल का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर शनिवार को कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी शामिल हो गए. बता दें दतिया जिले के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सीएम मोहन यादव ने सभी को सदस्यता दिलाई.
कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
शनिवार सुबह फिर एक बार कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे. जानकारी के मुताबिक ये दतिया से आए थे. करीब 100 लोगों में से कुछ कमलनाथ के करीबी, पूर्व विधायक और अन्य छोटे बड़े कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मौजूदगी में दतिया जिले के 100 कार्यकर्ताओ ने ली भाजपा की सदस्यता दिलाई गई. न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पचौरी, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहें. और पढ़े…Lok Sabha Election 2024 Voting: वोटिंग के बीच छिंदवाड़ा में बीजेपी को बड़ा झटका, महापौर विक्रम अहाके ने लिया यू टर्न
ये बड़े नेता हुए शामिल
- गौरव शर्मा ,कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष
- संदेश गर्ग, कमलनाथ के करीबी
- कमल सिंह रघुवंशी, प्रदेश महासचिव कांग्रेस
- आलोक शुक्ला, जिला महामंत्री कांग्रेस
- हरि बल्लभ शुक्ला, पूर्व विधायक
कांग्रेस का छिंदवाड़ा मॉडल खोखला
100 कार्यकर्ताओं की बीजेपी में सदस्यता दिलाने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “चारों तरफ से रुझान अनुकूल आ रहे हैं. प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है. छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की 29 सीट हम जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. पहली बार बड़े महाराज अपने घर से निकल कर अपने मतदाताओं के बीच हाथ जोड़कर वोट मांगने निकले हैं. उनका छिंदवाड़ा मॉडल कितना खोखला है सबने देखा है.”