Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. कुल 7 चरण में पूरे देश में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे. अब से कुछ ही घंटों में पहले चरण का मतदान होना है. इस चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जिन 21 राज्यों में पहले चरण में चुनाव होना है. यहां चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव परिणाम एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. अब देखना ये है कि क्या मोदी सरकार जीत की हैट्रिक लगाएगी या फिर कांग्रेस नेतृत्व वाली इंडी गठबंधन सत्ता में आएगी.
इन राज्यों में होगा 19 अप्रैल को मतदान
अरुणाचल प्रदेश-2, बिहार-4, असम-4, छत्तीसगढ़-1, मध्य प्रदेश-6, महाराष्ट्र-5, मणिपुर-2, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, राजस्थान-12, सिक्किम-1, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-3, अंडमान एंड निकोबार-1, जम्मू-कश्मीर-1, लक्षद्वीप-1 और पुडुचेरी-1 का नाम शामिल है. 24 घंटे बाद इन सीटों पर मतदान होने वाले हैं.
सोशल मीडिया का प्रयोग
ये जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजनाओं की घोषणा करने लगी हैं. इन सबसे इतर राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करने वाली हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा वोटर्स को अपने खेमे में ला सके. अगर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो सोशल मीडिया पर इसका प्रभाव बाकी पार्टियों से कही ज्यादा है, जो इसकी फैन फॉलोइंग से पता चलता है.
पहले चरण में MP की 6 सीटों पर वोटिंग
- सीधी लोकसभा सीट
बीजेपी- डॉ. राजेश मिश्रा
कांग्रेस – कमलेश्वर पटेल - शहडोल लोकसभा सीट
बीजेपी- हिमाद्री सिंह
कांग्रेस- फुंदेलाल सिंह मार्को - जबलपुर लोकसभा सीट
बीजेपी – आशीष दुबे
कांग्रेस- दिनेश यादव - मंडला लोकसभा सीट
बीजेपी- फग्गन सिंह कुलस्ते
कांग्रेस- ओमकार सिंह मरकाम - बालाघाट लोकसभा सीट
बीजेपी- भारती पारधी
कांग्रेस- सम्राट सिंह सरस्वार - छिंदवाड़ा लोकसभा सीट
बीजेपी – विवेक बंटी साहू
कांग्रेस – नकुलनाथ
पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 1 सीट पर चुनाव
- बस्तर लोकसभा सीट
बीजेपी- महेश कश्यप
कांग्रेस- कवासी लखमा