Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने का आज यानी सोमवार को आखिरी दिन है. 7 चरणों में मतदान होने के बाद 4 जून को परिणाम आएंगे. लेकिन इससे पहले ही गुजरात की एक लोकसभा सीट में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है.
निर्विरोध चुने गए बीजेपी उम्मीदवार
दरअसल, 22 अप्रैल को सूरत लोकसभा सीट के लिए नामांकन वापिस लेने का अंतिम दिन था. सूत्रों की माने तो बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल के अलावा सभी राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों सहित 8 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापिस ले लिया है. हालांकि अभी जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ पारधी की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. और पढ़े…पार्क में हो रही थी अश्लील हरकतें, बीजेपी MLA Rikesh Sen ने छापा मारा तो प्रेमी जोड़ों ने कर दी अनोखी मांग
कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं मिले थे प्रस्तावक
बता दें इसके पहले कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के फॉर्म को रद्द कर दिया गया. क्यों कि कांग्रेस ने जिन तीन प्रस्तावकों को आना था वो नहीं आए. जिस कारण से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा अमान्य करार देते हुए रद्द कर दिया गया.