Lok Sabha Election 2024: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होने के बाद अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसमें मध्यप्रदेश की 6 सीटों सहित 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होना है. इसमें असम और बिहार में पांच, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, छत्तीसगढ़ में तीन, कर्नाटक में 14, केरल में 20, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 8, पश्चिम बंगाल की 3 और मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर की एक-एक, सीटों पर मतदान होगा.
दूसरे चरण में 88 सीटों पर 1206 उम्मीदवार मैदान में
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 1206 उम्मीदवार मैदान में हैं इसके साथ ही मणिपुर बाहरी से 4 उम्मीदवार लड़ाई लड़ेगें. बता दें इन 88 लोकसभा सीटों के लिए 2633 नामांकन दाखिल हुए थे. जांच के बाद 1428 नामांकन वैध पाए गए. उसके बाद 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक 222 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए. जिसके बाद 1206 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. Read More…Lok Sabha Elections 2024: बहुत कर दिए… इतना बाल बच्चा पैदा करना चाहिए किसी को? नीतीश का लालू-राबड़ी पर तंज
मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर होगा मतदान
बात मध्यप्रदेश की करें तो दूसरा चरण में 26 अप्रैल को 6 सीटों पर मतदान है. हालांकि पहले 7 सीटों में मतदान दूसरे चरण में होना था लेकिन बैतूल के बसपा प्रत्याशी के मौत होने से वहां का स्थगित कर 7 मई को तीसरे चरण में कर दिया गया. टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में चुनाव होगा.
इन 6 सीटों इन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
टीकमगढ़ – भाजपा से वीरेन्द्र खटीक कांग्रेस से पंकज अहिरवार
दमोह – भाजपा से राहुल लोधी कांग्रेस से तरवर सिंह लोधी
खजुराहो – भाजपा के वीडी शर्मा INDIA गठबंधन का नामांकन निरस्त
सतना – भाजपा के गणेश सिंह, कांग्रेस से सिद्धार्थ कुशवाहा
रीवा – भाजपा से जनार्दन मिश्रा, कांग्रेस से नीलम अभय मिश्रा
होशंगाबाद – भाजपा से दर्शन सिंह चौधरी, कांग्रेस से संजय शर्मा
बैतूल – भाजपा से दुर्गादास उइके, कांग्रेस से रामू टेकाम
छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर होगा मतदान
दूसरे चरण में बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटों पर चुनाव संपन्न कराया जाएगा, जबकि पहले चरण में बस्तर में चुनाव हुआ. जहां 69 फीसदी वोट डाले गए.
राजनंदगांव – भाजपा से संतोष पांडे और कांग्रेस से भूपेश बघेल आमने सामने
महासमुंद – भाजपा से रूप कुमार चौधरी, कांग्रेस से ताम्रध्वज साहू
कांकेर – भाजपा के भोजराज नाग का मुकाबला कांग्रेस के वीरेश ठाकुर से