lok sabha election 2024: प्रधानमंत्री मोदी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को कठपुतली बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यापम के आरोपी ही राज्य की सरकार चला रहे हैं. इसके साथ ही जीतू पटवारी बालाघाट में एक नास्ते की दुकान में भजिया तलते हुए दिखाई दिए. भजिए तलते का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा-बालाघाट ने भरी हुंकार, बहुत हो गई महंगाई की मार, अब नहीं चलेगी मोदी सरकार.
बेरोजगार बच्चों का जिम्मेदार कौन
जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी से पांच सवाल भी किए. “हमने उनसे पांच सवाल किए हैं. उन्हें बताना होगा कि आखिर प्रदेश में जो एक लाख 30 हजार बच्चे बेरोजगार हैं, उनका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि मोदी गारंटी के रूप में धान पर 3100 और गेहूं पर 2700 रूपए का दाम देने का वादा किया गया था. इस वादे का क्या हुआ?
बिना योग्यता वाले व्यक्ति को बनाया सीएम
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शिवराज सिंह चौहान के चेहरे और लाडली बहना योजना के आधार पर वोट मिले. लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो बीजेपी ने पर्ची का सीएम बना दिया, जिनके पास कोई योग्यता नहीं है.
उन्होंने कहा क्या मोहन यादव को सीएम इसलिए बनाया गया है ताकि व्यापम के आरोपी पर्दे के पीछे से सरकार चला सकें. व्यापम के आरोपी पूरा समय विंध्यकोठी में बैठकर अधिकारियों को निर्देश देते रहते हैं.