Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. कुल 7 चरण में पूरे देश में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे. अब से कुछ ही घंटों में पहले चरण का मतदान होना है. इस चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जिन 21 राज्यों में पहले चरण में चुनाव होना है. यहां चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव परिणाम एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. अब देखना ये है कि क्या मोदी सरकार जीत की हैट्रिक लगाएगी या फिर कांग्रेस नेतृत्व वाली इंडी गठबंधन सत्ता में आएगी.
एमपी की 6 लोकसभा की खास बातें
मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान
सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
बालाघाट में सुबह 7 से 4 बजे तक वोटिंग
88 उम्मीदवारों ने किया है नामांकन दाखिल
13 हजार 588 मतदान केंद्र, 18 सहायक मतदान केंद्र
प्रथम चरण में 2651 संवेदनशील मतदान केंद्र
प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता
57 लाख 20 हजार 780 पुरुष मतदाता
55 लाख 88 हजार 669 महिला मतदाता
मध्यप्रदेश में 187 थर्ड जेंडर शामिल
मध्यप्रदेश में प्रथम चरण का मतदान 6 लोकसभा सीटों पर होगा। इसमें हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा भी शामिल है। इसके अलावा सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो जाएगा। जो नक्सलाइड एरिया का छोड़कर 6 बजे तक चलेगा।एमपी में इलेक्शन संपन्न कराने के लिये 13 हजार 588 मतदान केंद्र और 18 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण के मतदान में 2651 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला ओर 187 थर्ड जेंडर शामिल हैं। अब बात मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों की करें तो यहां सीधी लोकसभा सीट बीजेपी के डॉ. राजेश मिश्रा और कांग्रेस कमलेश्वर पटेल, शहडोल में बीजेपी की हिमाद्री सिंह कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह मार्को, जबलपुर में बीजेपी के आशीष दुबे कांग्रेस के दिनेश यादव, मंडला लोकसभा सीट पर बीजेपी से फग्गन सिंह कुलस्ते कांग्रेस से ओमकार सिंह मरकाम, बालाघाट से बीजेपी की भारती पारधी और कांग्रेस से सम्राट सिंह सरस्वार तो वहीं प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी के विवेक बंटी साहू का मुकाबला कांग्रेस के नकुलनाथ से है।
पहले चरण में MP की 6 सीटों पर वोटिंग
मध्य प्रदेश में कुल 4 चरण में मतदान होना है. पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को 6 लोक सभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बता दें पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास थी बाकी की पांचों सीट बीजेपी के नाम रहीं. इस बार छिंदवाड़ा में भी कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.
सीधी लोकसभा सीट
मंडला लोकसभा सीट
शहडोल लोकसभा सीट
जबलपुर लोकसभा सीट
बालाघाट लोकसभा सीट
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट