MP Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे और तीसरे चरण के बाद अब चौथे फेस में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिन राज्यों में वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण में कुल 17.7 करोड़ वोटर्स के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आज यानी 13 मई को लोकसभा के साथ – साथ आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
MP में 3 बजे तक 59.63.% मतदान
देवास- 63.08 %
धार- 60.18%
इंदौर- 48.04 %
खंडवा- 59.87%
खरगोन- 63.84%
मंदसौर- 61.58%
रतलाम- 62.78%
उज्जैन- 60.83%
दोपहर 3 बजे देश भर में 52.6 फीसदी मतदान
आंध्र प्रदेश- – 55.49
बिहार- 45.23
जम्मू एवं कश्मीर– -29.93
झारखंड 56.42
मध्य प्रदेश 59.63
महाराष्ट्र 48.35
ओडिशा 52.91
तेलंगाना 52.34
उत्तर प्रदेश 48.41
पश्चिम बंगाल 66.05