Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद आज यानी शनिवार 25 मई को छठे चरण की वोटिंग भी समाप्त हो गई. छठे चरण मेंआठ प्रदेशों में मतदान कराए गए हैं. सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया. कुल 56 सीटों पर औसतन 57.70 फीसदी तक मतदान हुआ. हालांकि ये आंकड़े बढ़ सकते हैं.
शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी तक मतदान
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम 5 बजे तक बिहार में 52.24 प्रतिशत, हरियाणा में 55.93 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 51.35 प्रतिशत, झारखंड में 61.41 प्रतिशत, दिल्ली में 53.73 प्रतिशत, ओडिशा में 59.60 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 52.02 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 77.99 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं जम्मू-कश्मीर में 51.35 प्रतिशत वोटिंग हुई.
एक बार पश्चिम बंगाल ने मारी बाजी
छठवें चरण में बिहार- 8, हरियाणा- 10, झारखंड, 4 ओडिशा- 6, उत्तरप्रदेश- 14, दिल्ली- 07, पश्चिम बंगाल- 8 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर वोटिंग हुई. जिसमें एक बार फिर पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड तोड मतदान हुआ. यहां सबसे अधिक 77.99 प्रतिशत मतदान हुआ.
मोदी ने मतदाताओं को दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने छठे चरण के मतदान के बाद मतदाताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘एनडीए के आंकड़े लगातार बेहतर हो रहे हैं. लोगों को अब अहसास हो गया है कि INDI गठबंधन सत्ता के आसपास भी नहीं है, ऐसे में उन्हें वोट करना बेकार है.’