लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में चार चरणों में अब तक 379 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी वोटिंग हुई है. इस बार फिर पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 32.70 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम महाराष्ट्र 15.93 फीसदी मतदान हुआ.
राज्यों में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बिहार – 21.11 फीसदी
जम्मू कश्मीर – 21.37 फीसदी
झारखंड – 26.18 फीसदी
लद्दाख – 27.87 फीसदी
महाराष्ट्र – 15.93 फीसदी
ओडिशा – 21.07 फीसदी
उत्तर प्रदेश – 27.76 फीसदी
पश्चिम बंगाल – 32.70 फीसदी
हुगली में BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच कथित रूप से झड़प हुई. जिसमें लॉकेट चटर्जी ने कहा, खुद को तृणमूल का एजेंट कह रहे हैं और पोलिंग बूथ में बैठे हुए हैं। उनके पास किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं था और लोगों से तृणमूल को वोट देने के लिए कह रहे हैं. अंदर में बैठे लोग चोर हैं कोई परिचय पत्र नहीं है. उनका नाम पता तक नहीं है. Read More…Congress: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरों पर पोती काली स्याही, जानिए कारण
गोंडा को लेकर सपा ने किया ट्वीट
गोंडा लोकसभा की मनकापुर विधान सभा के कुछ बूथो को लेकर सपा ने बीजेपी पर डरा धमकाकर वोटिंग कराने का आरोप लगाया है. सपा के अनुसार बूथ संख्या 131, 151, 152, 176, 180, 181 पर बीजेपी के लोग मतदाताओं को डरा धमकाकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे. उन्होंने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की बात कही है.