Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के 2 चरणों में 190 सीटों पर चुनाव हो चुका है. अब तीसरे चरण में 13 राज्यों के 95 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान में मध्य प्रदेश की कुल 9 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन 9 संसदीय क्षेत्र में कुल 127 प्रत्याशी मैदान में हैं. आइए जानते हैं इन सीटों के प्रत्याशियों के साथ – साथ वहां की राजनीतिक स्थिति के बारे में
तीसरे चरण के लिए 127 अभ्यर्थी मैदान में
लोकसभा प्रत्याशी
मुरैना 15
भिण्ड 7
ग्वालियर 19
गुना 15
सागर 13
विदिशा 13
भोपाल 22
राजगढ़ 15
बैतूल 8
ग्वालियर में कांग्रेस दे रही टक्कर
ग्वालियर में भाजपा ने सांसद विवेक शेजवलकर का टिकट काटकर ओबीसी से आने वाल भारत सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को उम्मीदवार बनाया है. बताते चलें दोनों ही पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. इस सीट पर 2007 से अब तक बीजेपी ही चुनाव जीत रही है.
विधानसभा सीट- ग्वालियर में 8 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से चार बीजेपी और चार कांग्रेस के पास हैं.
बैतूल सीट पर भाजपा मजबूत
बात करें बैतूल सीट की तो ये आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है. यहां से सांसद दुर्गादास उइके बीजेपी प्रत्याशी हैं. वहीं कांग्रेस ने पूर्व प्रत्याशी रामू टेकाम को फिर से टिकट दिया है. इस सीट पर 1996 से भाजपा का कब्जा है.
विधानसभा सीट- बैतूल संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें से 6 बीजेपी और दो कांग्रेस के पास है.
सागर में मोदी की लोकप्रियता भारी
सागर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े को प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं, कांग्रेस ने गुड्डू राजा बुंदेला पर बाजी लगाई है. यह सीट भी 1996 से बीजेपी के कब्जे में है.विधानसभा सीट- सागर में 8 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से 7 विधायक भाजपा के और एक सीट कांग्रेस के पास है.
भोपाल सीट में बीजेपी में अंतर्कलह
भोपाल संसदीय सीट पर भाजपा ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है. भोपाल सीट पर 1989 से लगातार बीजेपी चुनाव जीतती आ रही है.विधानसभा सीट- भोपाल में 8 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से 6 भाजपा और दो सीट कांग्रेस के पास है.
राजगढ़ में कांग्रेस देगी टक्कर
राजगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने दो बार के सांसद रोडमल नागर पर भरोसा जताया है. तो वहीं, कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह खुद अपना भाग्य अजमा रहे हैं. राजगढ़ सीट दिग्विजय सिंह का गढ़ मानी जाती है. 2004 से यह सीट बीजेपी के पास है.
विधानसभा सीट- राजगढ़ सीट पर आठ विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से 6 भाजपा और दो कांग्रेस के पास हैं.
विदिशा के मैदान में पूर्व सीएम खुद
विदिशा सीट पर बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और पांच बार सांसद रहे शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व सांसद भानु प्रताप शर्मा को टिकट दिया है. यह सीट 1989 से भाजपा के पास है.
विधानसभा सीट- विदिशा सीट पर 8 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से 7 भाजपा और एक सिलवानी कांग्रेस के पास है.
गुना से केंद्रीय मंत्री सिंधिया लड़ रहे चुनाव
गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर भाजपा ने सांसद केपी यादव की जगह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी छोड़कर आने वाले यादवेंद्र यादव को टिकट दिया है.
विधानसभा सीट- गुना सीट पर 8 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से 6 भाजपा और दो कांग्रेस के पास हैं.
मुरैना में तोमर बनाम सिकरवार के बीच मुकाबला
मुरैना संसदीय सीट पर भाजपा ने पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू पर दांव लगाया है. इस सीट पर 1996 से भाजपा का कब्जा है.विधानसभा सीट- मुरैना सीट पर 8 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से पांच पर कांग्रेस और तीन पर भाजपा विधायक हैं.
भिंड में कांग्रेस लगा रही जोर
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित भिंड लोकसभा सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद संध्या राय को फिर प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने विधायक फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है. इस सीट पर 1989 से बीजेपी चुनाव जीत रही है.
विधानसभा सीट- भिंड सीट पर 8 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से चार भाजपा और चार कांग्रेस के पास है.