LOK SABHA ELECTION 2024: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. इसमें दोनो ही के खिलाफ धारा 188 सहित धार्मिक संस्थाओं के दुरुपयोग संबंधी अधिनियम में भी मामला दर्ज हुआ है. यह पूरी कार्रवाई जिले की नेपानगर विधानसभा की एफएसटी टीम के प्रतिवेदन पर की गई है, जिसकी पुष्टि बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक ने भी की है .
क्या है पूरा मामला
बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नवरा ग्राम में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव प्रचार-प्रसार करने पहुंचे थे. उन्होंने गांव के माता मंदिर परिसर में भी कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार किया. निर्वाचन आयोग की तय गाइडलाइन के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल की सीमा में किसी भी पार्टी का चुनावी प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता है. इसे लेकर नवरा स्थित जिले की एफ़एसटी टीम ने नेपा नगर थाना अंतर्गत आने वाली नवरा पुलिस चौकी को एक जांच प्रतिवेदन कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और यादव के खिलाफ दिया था. थाना नेपानगर ने दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. और पढ़ें…Lok Sabha Election 2024 Voting: वोटिंग के बीच छिंदवाड़ा में बीजेपी को बड़ा झटका, महापौर विक्रम अहाके ने लिया यू टर्न
एसपी बोले-आचार संहिता उल्लंघन का हुआ है
इस मामले में बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि इलेक्शन को देखते हुए एफएसटी की टीम फील्ड में लगातार सक्रिय है. नेपानगर थाना अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था. आचार संहिता उल्लंघन का मामला था. प्रस्तुत प्रतिवेदन कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और अरुण यादव के विरुद्ध था. इसे लेकर नेपानगर थाने में एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, जो धारा 188 सहित धार्मिक संस्थाओं के दुरुपयोग निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है.