Lok Sabha Elections 2024: कमलनाथ के खास और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने भाजपा जॉइन कर ली है. उन्होंने शुक्रवार रात को भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली. सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
कमलनाथ के लिए क्या बोले दीपक?
दीपक सक्सेना ने कहा कि भाजपा की नीतियां, मोदी जी का काम, अमित शाह और मोहन यादव के काम, भाजपा जो विकास कर रही है, उससे प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं.वहीं कमलनाथ को लेकर दीपक सक्सेना ने कहा- मैं 44 साल से कमलनाथ का सिपाही रहा हूं. ना उनसे कोई नाराजगी है, ना ही उनके सम्मान में कोई कमी है. अभी जो व्यवस्था वहां लोकल में चल रही है. उसमें मैं अपने आप को फिट नहीं पाता हूं.
बीजेपी का तंज
वही बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर कसा तंज लिखा – भाजपा की रीति-नीतियों से प्रभावित होकर आज कमलनाथ जी के बेहद करीबी, उनके लिये अपनी विधानसभा सीट छोड़ने वाले पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस को किया “चलो-चलो”
कल 1 लाख लोगों की सदस्यता होनी है
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं. दीपक के आने से क्या दीपावली, क्या होली सबका मजा आ गया. दीपक के आने से अंधेरा खत्म हो जाता है. छिंदवाड़ा में खासा विकास किया. कमलनाथ 45 साल से सेवा नहीं कर रहे. वो शोषण कर रहे हैं. इसके अलावा सीएम ने कहा प्रतिभाओं को दबाने का काम किया. दीपक को बीजेपी में पूरा सम्मान मिलेगा. सीएम ने ठीक वैसे ही दीपका का सम्मान होगा जैसे की दूध में शक्कर का . इसके अलावा सीएम ने स्थापना दिवस को लेकर बयान दिया और कल बीजेपी का स्थापना दिवस है इस पर कई आयोजन होंगे. आप सभी कल भी स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.