Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें तो बढ़ ही रही हैं. इसके साथ ही अब कांग्रेस की साथ वाली समाजवादी पार्टी को भी झटका लगा है. मध्य प्रदेश के खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नांमाकन रद्द कर दिया गया है. पन्ना जिला निर्वाचनअधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन रद्द किया. मीरा का नामांकन रद्द होने से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की राह आसान होती नजर आ रही है. बताते चलें कांग्रेस ने खजुराहो सीट गठबंधन के समझौते के तहत सपा को सौंपी थी.
मनोज की जगह मीरा को बनाया था प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने यहां से पहले डॉ मनोज यादव को मैदान में उतारा था. इसके बाद स्थानीय लोगों के विरोध के चलते प्रत्याशी को बदलना पड़ा. इसके बाद सपा ने यहां से मीरा दीपक यादव को मैदान में उतारा.
कोर्ट जाएंगी मीरा यादव
सपा प्रत्याशी मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव ने नामांकन निरस्त होने पर कहा कि उनका पर्चा निरस्त किया गया है. इसलिए वह हाईकोर्ट जाएंगे. क्योंकि रिटर्निंग अधिकारी को अगर फॉर्म में कोई जानकारी नहीं मिली थी तो इसकी जानकारी उन्होंने कल क्यों नहीं दी थी. जबकि मीरा यादव 2 अप्रैल को ही अपना नामांकन पर्चा जमा किया था. दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल थी.
निवाड़ी से रह चुकी हैं विधायक
मीरा यादव साल 2008 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर निवाड़ी विधानसभा सीट से विधायक बनी थी. इसके बाद उन्हें 2013, 2018 और 2023 में भी सपा ने टिकट दिया. हालांकि वो तीनों ही चुनाव में हार गई. अब पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और उन्हें लोकसभा चुनाव में भी टिकट दिया था. मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव को भी उत्तर प्रदेश की गरौठा विधानसभा सीट से दो बार समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था.