Loksabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. लोकसभा चुनाव के पहले आपको यह बड़ी राहत बताई जा रही है. उनके बाहर आते ही आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी अपनी 11वीं लिस्ट जारी की है जिसमें 17 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
आप ने जारी किए 2 नाम
आप आदमी पार्टी ने आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह को टिकट दिया गया है. जबकि, होशियारपुर से डॉ राजकुमार चब्बेवाल को उम्मीदवार घोषित किया गया. मालविंदर सिंह आम आदमी पार्टी के पंजाब से मुख्य प्रवक्ता हैं. वहीं चब्बेवाल दो बार के विधायक हैं. हाल ही दिनों में चब्बेवाल कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
कांग्रेस ने जारी किया 17 नामों की सूची
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी की है. इसमें 17 उम्मीदवारों के नाम है. सूची में आंध्र प्रदेश से पांच, बिहार से तीन, ओडिशा से 8 और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार का नाम है. इस लिस्ट में पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, एमएम पल्लम राजू और आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी के नाम की घोषणा की है.
पंजाब में अकेले लड़ेगी आप
बताते चलें आम आदमी पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इंडिया गठबंधन में पंजाब शामिल नहीं है. पंजाब से आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लडेगी. अब पार्टी ने 2 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. इसके पहले 8 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से 4 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. और कांग्रेस को 3 सीट दिया गया है.