Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के 5 चरण संपन्न हो चुके हैं. लोकसभा Loksabha Election 2024:की 543 सीटों में से 429 पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. छठवें और सातवें आखिरी के 2 चरण का मतदान बाकी है. चुनाव के 6वें चरण में 58 संसदीय सीटों पर और 7वें चरण में 57 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. छठवें चरण के लिए मतदान 25 मई को वहीं आखिरी सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग कराई जायेगी.
25 मई को इन सीटों पर होगी वोटिंग
1 जून को 57 सीटों पर मतदान के साथ ही सभी 543 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी. कल यानी 25 मई को छठवें चरण में बिहार- 8, हरियाणा- 10, झारखंड, 4 ओडिशा- 6, उत्तरप्रदेश- 14, दिल्ली- 07, पश्चिम बंगाल- 8 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के अनुसार वोटिंग की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. वूथ अधिकारी निर्वाचन स्थल में सामग्री के साथ पहुंचने लगे हैं.
दिल्ली की 7 सीटों में कल होगी वोटिंग
बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यह 7 लोकसभा क्षेत्रों में बंटा है. सातों सीटों पर एक साथ छठवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. चांदनी चौक, उत्तर पूर्व दिल्ली, दिल्ली पूर्व, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली है सभी जगह कल मतदान कराए जाएंगे.
889 प्रत्याशी अजमा रहे किस्मत
छठवें चरण में कुल 889 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर पहले तीसरे चरण में चुनाव होना था. मगर मौसम की वजह से मतदान को छठे चरण में स्थगित कर दिया गया. यहां कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं सातों चरणों की एक साथ 4 जून को मतगणना होगी.