Loksabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो गया है. उसके परिणाम भी हम सबके सामने हैं. चुनाव आयोग के अनुसार कोई भी एक दल बहुमत के आंकड़े को छु नही पाया है. ऐसे में गठबंधन की सरकार बनना तय है. जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सत्ता की ओर ज्यादा आगे है. क्योंकि एनडीए को 292 सीट मिली है जबकि इंडिया गठबंधन को 234 में ही जीत मिली है.
बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटों में मिली जीत
एनडीए को जहां 2019 के चुनाव में 352 सीट मिली थी लेकिन इस बार 60 सीट का नुकसान हुआ और मात्र 292 में ही सिमट गई. वहीं बीजेपी को इस बार 240 सीट में जीत मिली है. जबकि साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को अकेले 303 सीट मिली थी. वहीं बात करें कांग्रेस की तो इस बार 92 सीट में जीत मिली है. जबकि साल 2019 में मात्र 52 सीट में ही जीत मिली थी.
किस पार्टी को मिली कितनी सीट
बीजेपी – 240
कांग्रेस – 99
समाजवादी पार्टी – 37
तृणमूल कांग्रेस – 29
डीएमके – 22
टीडीपी – 16
जेडी(यू) – 12
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) – 9
एनसीपी (शरद पवार)-8
शिवसेना – 7
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) – 5
वाईएसआरसीपी – 4
आरजेडी – 4
सीपीआई(एम) – 4
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग – 3
आप – 3
झारखंड मुक्ति मोर्चा – 3
जनसेना पार्टी – 2
सीपीआई(एमएल)(एल) – 2
जेडी(एस) – 2
विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) – 2
सीपीआई – 2
आरएलडी – 2
नेशनल कॉन्फ्रेंस – 2
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल – 1
असम गण परिषद – 1
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) – 1
केरल कांग्रेस – 1
क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी – 1
एनसीपी – 1
वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी – 1
जोराम पीपुल्स मूवमेंट – 1
शिरोमणि अकाली दल – 1
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी – 1
भारत आदिवासी पार्टी – 1
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा – 1
मरूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम – 1
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) – 1
अपना दल (सोनीलाल) – 1
आजसू पार्टी – 1
एआईएमआईएम – 1
निर्दलीय – 7