LSG vs KKR: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसे केकेआर (KKR) ने 98 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. एक बार फिर नारायण ने विरोधी टीम पर कहर बरपाया. एलएसजी (LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 235 रन बनाए. जवाब में LSG की टीम 137 रन पर सिमट गई.
नरेन ने खेली ताबड़तोड़ पारी
एक बार फिर केकेआर की टीम को नरेन और साल्ट की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी. टीम को पहला झटका साल्ट के रूप में चौथे ओवर की दूसरी गेंद में 61 रन के स्कोर में लगा. साल्ट ने 14 गेंद में 32 रन बनाए. वही नरेन ने 39 गेंद में 81 रन की ताकतवर पाइप खली इस पारी में 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे. कप्तान श्रेयश अय्यर ने 23, रिंकू ने 16 और रशल ने 12 रन बनाए. रमनदीप सिंह ने 6 गेंद में 3 छक्के और 1 चौके के मदद से 25 रन की पारी खेली. LSG के लिए नवीन-उल-हक ने तीन विकेट लिए तो वहीं, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह को एक-एक सफलता मिली.
ऐसी रही LSG की पारी
236 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर में ही कुलकर्णी के रूप में टीम को पहला झटका लगा. कप्तान केएल राहुल 25 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली. पूरन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. एश्टन टर्नर ने भी 16 रन की पारी खेली. वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले. रसेल को 2, स्टार्क और सुनील नरेन को 1- 1 विकेट मिला.