राहुल गांधी के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं तो वहीं आज राजधानी भोपाल में भी सिख समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी से माफी मगाने को कहा गया। सिख समाज के लोगों ने राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया और कहा की सिख समुदाय के लोग भारत में सभी सुरक्षित हैं.. उन्होंने कहा जब आक्रांताओं ने हमला किया देश पर तब अंग्रेजों का शासन था..मगर उस समय भी सिख समुदाय के लोग सुरक्षित थे और आज भी सिख सुरक्षित हैं..राहुल गांधी सिर्फ ओछी मानसिकता की बातें करते हैं.. राहुल गांधी पहले अपनी चिंता कर लें.
BJP प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा
राहुल गांधी अपनी बंटवारे की राजनीति के तहत इतनी ऊंची हरकत पर आ गए हैं कि अब सिखों पर टिप्पणी कर रहे हैं सिख ऐसे पंथ है, ऐसी कौम है जिन्होंने इस देश के लिए शहादत दी है जो आपदा हो, विपदा हो, कोरोना जैसी महामारी हो, सदैव अपने प्राणों की आहुति देकर समाज के बीच में रहते हैं और राहुल गाँधी जिस प्रकार से बंटवारे की राजनीति के तहत आज सिखों की दस्तार के ऊपर प्रश्न उठा रहे हैं उनकी सुरक्षा के बाद झूठी फैलाने का काम कर रहे हैं उनके कड़ों पर प्रश्न उठा रहे राहुल गाँधी को माफी मांग लेनी चाहिए और सिख समाज उन्हें चेताना चाहता है क्योंकि राहुल गाँधी के पिताजी ने कहा था कि बड़ा पेड़ जब गिरता है तो धरती हिलती है और सिखों का नरसंहार कराया था राहुल गाँधी वही है जो जगदीश टाइटलर को बचाते रहे राहुल गाँधी वही है जिसने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया, लगातार प्रमोशन दिया क्यों?