Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की साय सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना का लाभ बस्तर में बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा सनी लियोन को मिल रहा है. यह हम नहीं कह रहे यह खुद शासन की महतारी वंदन योजना की वेब साइट बता रही है. वेब साइट में पंजीयन क्रमांक MVY006535575 डालने पर हितग्राही का नाम सनी लियोन और पति का जॉनी सींस दर्शाया गया है.
हितग्राही को बाकायदा योजना के शुरुआत होने से अब तक हर महीने खाते में एक हजार रुपए की राशि डाली जा रही है. मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन ने इस पंजीयन को वेब साइट से हटाया और असल हितग्राही की खोज शुरू कर दी. बता दें कि बस्तर के ब्लॉक के तालुर पंचायत में फर्जी तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने का यह मामला सामने आया है. मामले को लेकर बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया है कि जानकारी लगते ही संबंधित बैंक खाते को होल्ड कर दिया गया है. साथ ही योजना के तहत जारी राशि को रिकवरी करने के अलावा अब प्रशासन ने धोखाधड़ी कर योजना का लाभ लेने के आरोप में FIR दर्ज करने के आदेश भी दे दिए हैं.
मामले की जांच शुरू
कलेक्टर ने बताया कि पंजीयन के बाद इसे अप्रूवल कैसे मिला इसकी भी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार आवेदन का पंजीयन करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की आईडी और अप्रूवल देने वाली सुपरवाइजर को भी प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है. इनके खिलाफ भी प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के मूड में है.
महतारी वंदन योजना को लेकर दीपक बैज का बड़ा आरोप
महतारी वंदन का पैसा सनी लियॉन के खाते में जा रहा है. महतारी वंदन के नाम से यह सरकार बड़ा भ्रष्टाचार कर रही है. योजना में 50% से ज्यादा मामलों में गड़बड़ है. पूरे प्रदेश में अगर परीक्षण करेंगे तो सनी लियॉन के अलावा करीना कपूर के नाम से भी महतारी वंदन का पैसा खाते में जा रहा होगा.
भाजपा ने विधायक ने किया बचाव
महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस के बयान पर भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने पलटवार किया. सुशांत ने कहा कि महतारी वंदन योजना सरकार का ऐतिहासिक कदम है. कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज भयभीत हैं. बस्तर में एक विसंगति आई है. किसी तथाकथित हीरोइन के नाम पर पैसे निकल रहे हैं. लाभकारी योजनाओं में ऐसी विसंगतियां हो जाती हैं. कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. न्याय के नाम पर जो उन्होंने अन्य किया उसका परिणाम भुगत रहे हैं.