राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलूखेड़ी गांव में दो अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें करीब 13 एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि कोलूखेड़ी क्षेत्र में कुछ भूमाफिया किसानों की निजी भूमि और शासकीय भूमि पर कब्जा करके अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं। जांच में यह पुष्टि होने के बाद बुधवार सुबह अधिकारियों ने जेसीबी मशीनों के साथ पहुंचकर निर्माणाधीन मकानों, बाउंड्री वॉल, सड़क और अन्य अवैध ढांचों को तोड़ दिया।
कॉलोनियों में बिना अनुमति हो रहा था विकास
जांच के दौरान पाया गया कि ये कॉलोनियां बिना किसी वैध अनुमति के विकसित की जा रही थीं। न तो कॉलोनी प्लान को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग (टीएनसीपी) से स्वीकृति मिली थी, न ही भूमि को कॉलोनी विकास के लिए डायवर्ट कराया गया था। कॉलोनी में सड़कों की खुदाई, प्लॉटिंग, बिजली के खंभे लगाने और बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य शुरू हो चुका था।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन शासकीय और कृषि उपयोग की थी, जिस पर आवासीय कॉलोनी विकसित करना पूर्णतः अवैध था। कॉलोनाइजर ने बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के प्लॉट बेचने की तैयारी भी शुरू कर दी थी।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा,
“भोपाल में अवैध कॉलोनियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग ऐसी कॉलोनी विकसित करते हैं या प्लॉट बेचते हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन ने साथ ही आम जनता से भी अपील की है कि वे कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें कि संबंधित कॉलोनी को सरकारी अनुमति प्राप्त है या नहीं।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। स्थानीय लोगों में कुछ विरोध जरूर देखने को मिला, लेकिन प्रशासनिक दल ने संयम बरतते हुए कानूनी कार्यवाही जारी रखी। करीब 6 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 10 से अधिक अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया।
अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की नजर
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, भोपाल में करीब 150 से अधिक अवैध कॉलोनियां चिन्हित की जा चुकी हैं, जिनमें से कई कॉलोनियों में अभी भी प्लॉटिंग और निर्माण का कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में ऐसे सभी स्थानों पर कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।
प्लॉट खरीदने से पहले जांचें वैधता
प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी प्लॉट को खरीदने से पहले उसकी वैधता की पूरी जानकारी लें। खरीदार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि:
- कॉलोनी डायवर्टेड हो
- टीएनसीपी से स्वीकृति प्राप्त हो
- नगर निगम से लेआउट पास हो
अन्यथा भविष्य में उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।भोपाल प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक बड़ा संदेश है। इससे न सिर्फ भूमाफिया के हौसले पस्त होंगे, बल्कि आम नागरिकों को भी जागरूक होकर संपत्ति खरीदने की प्रेरणा मिलेगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर को अनधिकृत विकास से मुक्त रखने का प्रयास होता रहेगा।