कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार करने अनंतनाग पहुंचे, जहां एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हमको 20 सीटें और मिल जातीं तो ये सब लोग जेल में होते।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार करने अनंतनाग पहुंचे खरगे ने कहा, ‘कहां गए 400 पार वाले ? हम 20 सीटें और जीत जाते तो 400 पार का नारा देने वाले जेल में होते। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए ही निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग ईडी और सीबीआई के जरिए हमें डराते हैं, लेकिन गठबंधन वाले डरते नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि बीमार होने और तीन-चार दिन से अस्पताल में रहने के बाद भी मेरे ऊपर ही छापे डाले गए। वहीं मैंने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ। आप सोचिए कि इस सरकार के काम करने वाले लोगों ने कितनी रकम बना ली और उन पर ऐक्शन के लिए यदि एक पूर्व गवर्नर कोशिश करता है तो उसी के घर पर छापे मारे जाते हैं।
ये लोग ऐसी सरकार चला रहे हैं कि चोरों को छोड़ दिया जाता है, लेकिन सही बात कहने वाले को पकड़ लिया जाता है। यह चोरी और सीनाजोरी वाला काम है। ये लोग ईडी और सीबीआई के जरिए हमें डराते हैं, लेकिन गठबंधन वाले डरते नहीं हैं। यह सरकार तो टूटी-फूटी है।