Mani Shankar Iyer: लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अपने नेताओं के बयानों से लगातार विवादों में घिरती जा रही है. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बाद अब एक और कांग्रेस नेता ने विवादित टिप्पणी की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का चुनाव के समय पाकिस्तान प्रेम जाग गया. एक इंटरव्यू में अय्यर ने कहा भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु राष्ट्र है उसकी भी इज्जत है. इस बयान को लेकर भी बीजेपी हमलावर है.
पाकिस्तान की इज्जत करें उसके पास एटम बम है
मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा – “पाकिस्तान भी एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है. उस इज्जत को कायम रखते हुए आप जितनी कड़ी बात करना चाहते हो करो लेकिन बात तो करो. लेकिन आप बंदूक लेकर घूम रहे हो और उससे कुछ हल नहीं मिलेगा, बस तनाव बढ़ता है. कोई वहां पागल आ जाए तो क्या होगा देश का. उनके पास एटम बम है.” और पढ़ें…Sam Pitroda: सैम पित्रोदा के बयान से फिर सियासत गर्म, पीएम मोदी गुस्से में तो इंडिया गठबंधन ने कही ये बात
पाकिस्तान की बातचीत कर एटम बम उपयोग करने से रोको
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि -“हां हमारे पास भी परमाणु बम है. लेकिन किसी पागल ने लाहौर स्टेशन में हमारे बम को फोड़ा. 8 सेकंड 8 पल के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंच जाएगी. ऐसे बम रखकर आप उन्हें उसे इस्तेमाल करने से रोको. अगर आपने उनसे बात की, उन्हें इज्जत दी तो वह बम के बारे में नहीं सोचेंगे. लेकिन आपने उन्हें ठुकरा दिया तो कोई पागल अगर वहां आ जाए तो बम निकाल लेगा फिर क्या होगा.”
दुनिया का विश्वगुरु बनना है तो ये जरूरी है पाकिस्तान का साथ
मणिशंकर अय्यर ने कहा – “हमें समझना चाहिए कि अगर दुनिया का विश्वगुरु बनना है तो ये जरूरी है कि जितनी भी तीव्र समस्या हो पाकिस्तान के साथ, उसका हल निकालने के लिए हम मेहनत कर रहे हैं। पिछले 10 साल से सारा मेहनत बंद है. मस्क्यूलर पॉलिसी तब काम करेगी जब उनके पास मसल्स न हो. हकीकत हम सब को पता है कि उनके मसल्स कहूटा में पड़े हुए हैं. कहीं गलतफहमी फैल जाए तो हम सब दिक्कत में पड़ेंगे.”
बीजेपी ने किया पलटवार
मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा- “राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. जो पाकिस्तान आज खाने के लिए मोहताज है. हम यही कहना चाहेंगे कि ये दोगली नीति कांग्रेस छोड़े, हिन्दुस्तान इतना ताकतवर है कि अगर कोई आंख दिखाएगा तो पाकिस्तान ग्लोब में नहीं दिखाई देगा. वे फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं. कांग्रेस पाकिस्तान की आतंकवादियों की भाषा बोलती है.”