CM Mohan At House of Martyr Kabir Uikey: जम्मू – कश्मीर में हाल में ही 4 आतंकी हमले हुए थे। जिसमें छिंदवाड़ा के एक जवान कबीर उइके भी शहीद हो गए थे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कबीर के परिजनों से मिले छिंदवाड़ा उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने कबीर के परिजनों को एक करोड़ रूपए और एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।
1 करोड़ और एक सरकारी नौकरी का वादा
बता दें शुक्रवार को सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा दौरे में थे। इसी दौरान उन्होंने शहीद कबीर दास उइके के परिवार वालों से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। सीएम ने 1 करोड़ रूपए और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। और पढ़ें…Gaming Betting in Ujjain: MP इतिहास में अब तक के सबसे बड़े सट्टे गिरोह का पर्दाफाश, उज्जैन में आरोपियों के पास से बरामत हुए 15 करोड़ रूपए
छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू भी रहे मौजूद
सीएम के साथ छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू और कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके भी मौजूद रहीं। बंटी साहू ने सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर कर लिखा- ”भारत माता के लिये सर्वस्व न्यौछावर करने वाले छिन्दवाड़ा की माटी के लाल अमर शहीद कबीर दास उइके जी के निवास में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी और कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपत्तियां उइके जी के साथ शामिल हुआ एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।।”