ग्वालियर: जनकगंज थाना क्षेत्र के खासकी बाजार स्थित एक बहुमंजिला इमारत (मल्टी) में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी इमारत धुएं और लपटों में घिर गई। बताया जा रहा है कि इस मल्टी में एक धागा कारखाना संचालित हो रहा था, जो आग का केंद्र बन गया और स्थिति और बिगड़ गई।
अलसुबह लगी आग ने पकड़ा विकराल रूप
स्थानीय लोगों ने आग लगते ही तुरंत नगर निगम को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग की भयावहता को देखते हुए एयरफोर्स की फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कई घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।
धागा फैक्ट्री बनी आग का केंद्र, पांच सिलेंडर फटे
आग बुझाने के दौरान इमारत में रखे पांच गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके हो गए, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। धमाकों की आवाज से लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दो फायरकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती
इन धमाकों में दो फायर ब्रिगेड कर्मी – योगेंद्र और पुरुषोत्तम – घायल हो गए। दोनों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।फिलहाल प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है।