झाबुआ के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र से 168 करोड रुपए की एमडी ड्रग जब्त
झाबुआ जिले के औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर में डीआरआई (डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस) टीम द्वारा एक फैक्ट्री से 168 करोड रुपए की मेफेड्रोन (एमडी ड्रग) जब्त की है। जिले में इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग जब्त करने का यह पहला मामला सामने आया है।
6 अक्टूबर को भोपाल से 1 हजार 814 रुपए की एमडी ड्रग जब्त हुई थी। जिसके तार मेघनगर की इस फैक्ट्री से जुड़े होने की संभावना है। मामले में डीआरए टीम का कोई अधिकृत बयान भी सामने नहीं आया है। पूरे मामले की कारवाई इतनी गोपनीय तरीके से हुई है की स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
जानकारी के अनुसार डीआरए टीम ने मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र की एक फार्मा कंपनी के नाम से संचालित फैक्टरी पर दबिश दी। फैक्ट्री से 112 किलो मेफेड्रॉन जब्त की गई है। जिसकी कीमत 168 करोड रुपए बताई जा रही है। इसमें 36 किलो ड्रग पाउडर के रूप में और 76 किलो लिक्विड के रूप में जब्त की है। फैक्ट्री के डायरेक्टर विजय सहित चार अन्य लोगों को टीम ने गिरफ्तार किया है।डीआरए टीम ने अपने स्तर पर स्वतंत्र रूप से यह कार्रवाई की है। टीम ने यहां से टेस्टिंग के लिए कुछ सैंपल भी लिए हैं। सूत्रों के अनुसार इस कारवाई के तार 6 अक्टूबर को भोपाल में जब्त की गई 1हजार 814 करोड़ की एमडी ड्रग से जुड़े है। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं है।

भोपाल के बाद झाबुआ ड्रग्स कांड पर गरमाई सियासत
झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने उठाये सवाल कहा जिन जहरीली फैक्ट्रियों को गुजरात में परमिशन नहीं मिलती उन्हें झाबुआ के मेघनगर में कैसे अनुमति मिली मध्यप्रदेश की सरकार और पुलिस सो रही है भोपाल में 1800 करोड़ फिर झबुआ में 170 करोड़ की ड्रग्स पकड़ाई क्या इसमें सरकार की मिलीभगत है ? पहले झबुआ का आदिवासी और युवा शराब से परेशान था, अब ड्रग्स से पीढ़ियां बर्बाद हो रही हैं
जीतू पटवारी ने कहा
झाबुआ में ड्रग्स मामले पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा प्रदेश में लगातार एक साल में 5 से 6 घटनाएं देखने को मिली हैं इससे पता चलता है कि देश का सबसे ज्यादा ड्रग्स मध्य प्रदेश में बिक रहा है यह सरकार जनता की चुनी सरकार नहीं यह माफियाओं की सरकार है जितना पब्लिक डोमेन में आ रहा है उससे भी ज्यादा प्रदेश की जनता को ड्रग्स माफियाओं से खतरा है अब उड़ता पंजाब से भी आगे उड़ता मध्य प्रदेश हो गया है 25 साल में शिवराज सिंह चौहान और अब मोहन यादव ने प्रदेश को उड़ता मध्यप्रदेश बना दिया