Mhow Factory Blast: महू के आंबा चंदन गांव की एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई. इस हादसे में कई लोगों के चपेट में आने की सूचना मिली है. सभी घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. 2 मजदूरों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी है. और पढ़े…Rahul Gandhi News: चुनावी बॉन्ड को लेकर राहुल गांधी की सख्त टिप्पणी, कहा- ये दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली
बिना अनुमति के चल रही थी फैक्ट्री
हरदा में भीषण हादसे के बाद प्रशासन ने इस फैक्ट्री की अनुमति पहले ही रद्द कर दी थी. उसके बाद भी बिना अनुमति के ही फैक्ट्री चलती रही. और कई मजदूर इसमें काम करते रहे. हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी. घायलों को इलाज के लिए इंदौर के चोइथराम अस्पताल भेजा गया है. जहां दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
ये लोग हुए घायल
फैक्ट्री में हुए धमाकों के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां दो ट्रक से अधिक तैयार रस्सी बम, बड़ी मात्रा में बारूद और कच्ची सामग्री मिली है. विस्फोट में घायलों के नाम रोहित पिता परमानंद निवासी ग्राम दातोदा, अर्जुन पिता नाथू राठौर निवासी महाराष्ट्र और उमेश पिता माणिक चौहान सामने आए हैं, जिनका चोइथराम अस्पताल में उपचार चल रहा है.