MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुरुवार को बेंगलुरु बनाम मुंबई का मैच खेला गया जिसमें मुंबई ने धमाकेदार 7 विकेट से जीत दर्ज की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच को जीतकर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI ने इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
सूर्या और किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के बाद मुंबई को बेंगलुरु ने 197 रन का लक्ष्य दिया. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा ईशान किशन ने 34 गेंद में 69 रनों की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 52 रन की पारी खेली जबकि रोहित शर्मा ने 34 रन बनाए. बेंगलुरु की ओर से विल जैक्स, वैशाख विजय कुमार और आकाशदीप को 1 – 1 विकेट मिला.
बुमराह ने लिए 5 विकेट
बेंगलुरु की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक डुप्लेसिस ने 61 रन बनाए तो वहीं रजत पाटीदार ने 50 जबकि दीनेश कार्तिक ने 53 रन की पारी खेली. मुंबई की ओर से बुमराह में पांच विकेट लिए. वहीं गेराल्ड कोएत्ज़ी माधवाल और गोपाल को 1-1 विकेट मिला.