Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की बैठक पीएम आवास मोदी में हुई. जिसमें मध्य प्रदेश के दो बड़े नेता मौजूद रहें. सूत्रों की माने तो फिलहाल मोदी कैबिनेट में इन्हीं दो सांसदों को जगह दी जाएगी. हालांकि कई अन्य नामों को लेकर चर्चा भी हो रही है जिसमें विष्णु दत्त शर्मा, हिमाद्री सिंह के नाम शामिल हैं.
पिछले कार्यकाल में मप्र से बने थे 6 मंत्री
2019 की मोदी सरकार में मध्य प्रदेश से छह मंत्री बनाए गए थे. जिसमें डॉ. वीरेंद्र खटीक, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, थावरचंद गहलोत और फग्गन सिंह कुलस्ते के नाम शामिल हैं. पिछले बार एमपी में बीजेपी को 28 सीटों में जीत मिली थी जबकि इस बार एमपी में बीजेपी क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहे. मोहन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस की एक मात्र सीट छिंदवाड़ा को भी जीत लिया. और पढ़ें…Rewa News: अजब MP की गजब पुलिस, चिता की राख में गोली ढूंढने का किया प्रयास, फिर भी हुई नाकाम, Video
इस बार किन नामों की चर्चा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा सीट से बड़ी जीत दर्ज करने वाले शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और धार सांसद सावित्री ठाकुर का नाम भी जोरों से चल रहा है। शिवराज और सिंधिया की जगह कैबिनेट में पक्की मानी जा रही है।
पीएम के आवास पर मौजूद रहे ये नेता
पीएम आवास में हुई बैठक में राजनाथ सिंह, अजय टम्टा, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत पहुंचे, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, सीआर पाटिल, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, हर्ष मल्होत्रा, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचें. इनके अलावा नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, शिवराज सिंह चौहान, पंकज चौधरी, रवनीत बिट्टू, बीएल वर्मा, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, कीर्तिवर्धन सिंह भी पीएम आवास पर हुई बैठक में मौजूद रहें.