Minister Narayan Singh Kushwaha: मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शराबबंदी और शराबखोरों के इलाज पर बड़ा बयान दिया है । कुशवाह भोपाल में सामाजिक न्याय विभाग के मुख्यालय में नशामुक्ति कार्यक्रम में पहुंचे थे जंहा उन्होंने शराब और नशे को लेकर कई बाते कही। उन्होंने कहा कि शराब बंद रहे फिर भी पीने वाले नहीं मानेंगे। लेकिन, अभियान के माध्यम से इसे खत्म कर सकते हैं।
उन्होंने कहा इसमें सबसे बड़ा हाथ हैं घर के माताओं बहनों का अगर वो चाहें कि मेरे पति या बेटा शराब न पीए तो वो उन्हें घर में शराब पीने को कहें। वो आएंगे रात में खाना खाने के बाद चढ़ाएंगे। जब वो ऐसा करेंगे तो उन्हें शर्म आएगी कि पत्नी और बच्चे हमें देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्नी अपने पति को यह भी समझाए कि आपके जैसे आपके बच्चे भी शराब पीएंगे। धीरे – धीरे आदत छूट जाएगी। और पढ़ें…Delhi Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरने से 1 की मौत, 6 घायल, मल्लिकार्जुन ने किया पलटवार
कुशवाह ने जंहा शराबियों के घर की महिलाओं को बेलन रखने की सलाह दी वंही उन्होंने रोज पीने वालो को घर में बैठक पीने की बात कही। इतना की नहीं सामाजिक रीतियों का हवाला देते हुए मंत्रीजी ने कहा की सरकार चाहे तो शराबबंदी हर कंही लागू की जा सकती है। उन्होंने यह भी कह दिया कि इससे फायदा क्या है जिन प्रदेशों में शराब बंदी है वहां भी शराब बिकती है लोग पीते हैं। कुशवाह मोहन सरकार के सीनियर मंत्री है और सामजिक न्याय विभाग लगातार देख रहे है।