Molestation Dandi Ashram Students: उज्जैन के दंडी आश्रम में 19 बच्चों के साथ कुकर्म की खबर सामने आई है. यहां पर बच्चे पंडिताई सीखते हैं लेकिन इसी आश्रम के आचार्य और सेवादार ने छात्रों का यौन शोषण किया. 2 नाबालिग ने महाकाल थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है.
बड़नगर में स्थित है आश्रम
बता दें उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा दी जाती है. इस आश्रम का संचालन गजानंद सरस्वती करते हैं. इसी आश्रम में आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर भी रहते हैं.इन दोनों ने 19 किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य किया. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब 2 किशोर थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों पर केस दर्ज करा दिया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले में उज्जैन के एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल थाना क्षेत्र में दंडी आश्रम है. वहीं के 2 किशोर महाकाल थाना पहुंचे थे और आश्रम के 2 लोगों के खिलाफ कुकर्म की शिकायत दर्ज कराई. तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया. फिलहाल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक की तलाश जारी है.