MP Election First Phase Voting: मध्य प्रदेश में सहित देश भर में पहले चरण का मतदान जारी है. महिलाओं, बुजुर्गों और फर्स्ट टाइम वोटर्स में उत्साह दिख रहा है. मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीट सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. सुबह के 11 बजे तक लगभग 30 फीसदी मतदान हो चुका है. बालाघाट नक्सल प्रभावित क्षेत्र है इसलिए वहां कुछ ही देर में वोटिंग पूरी हो जाएगी.
11 बजे तक कुल मतदान 30.46%-
बालाघाट- 36.64 %
छिंदवाड़ा- 32.51%
जबलपुर- 27.41%
मंडला- 32.03%
शहडोल- 29.57%
सीधी- 26.01%
यहां कोई नहीं डाला वोट
उमरिया जो कि शहडोल लोकसभा क्षेत्र में आता है. वहां के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के कसेरू और कुठालिया गांव में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा. हालांकि इसका कारण अभी तक नहीं पता लगाया जा सका.
कमलनाथ ने भी डाला वोट
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने वोटिंग की और कहा, “मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है. वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे.” और पढ़े…Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कल किन सीटों पर होगा मतदान? जानिए इन 6 सीट के लोकसभा प्रत्याशी
नकुलनाथ ने कहा जनता आशीर्वाद देगी
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कहा, “छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी. हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी.”
पूर्व सीएम ने कही ये बात
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि भाजपा ने, प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मुझे विदिशा की जनता की सेवा करने का फिर एक बार अवसर दिया है. जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है. मैं अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ जनता की सेवा, क्षेत्र का विकास और अपने देश के लिए काम करने का प्रयास करूंगा.”