आज राजधानी भोपाल के रवेंद्र भवन में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। जिसमे पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तंखा, कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, ओमकार सिंह मरकाम समेत कई नेता मौजूद रहे।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा यह वचन पत्र मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली और समृद्धि का संदेश है। हम किसानों को गेहूं का ₹2600 प्रति क्विंटल मूल्य देंगे और इसे बढ़ाकर ₹3000 प्रति क्विंटल तक ले जाएंगे।
प्रदेश में आईपीएल टीम बनाएंगे इसी के साथ वचन पत्र में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्प लिया गया है। नारी सम्मान के तहत 15 सौ रुपए हर महीना देंगे, वकीलों के लिए प्रोटेक्ट लायेंगे समेत युवा, शिक्षा, इन्वेस्टमेंट, रोजगार तमाम योजनाएं वचन पत्र में शामिल की गई हैं इसी के साथ इसका जो विशेष स्लोगन दिया गया है वह ,कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। का नाम भी दिया गया है। वचन पत्र पर तकरीबन एक साल से कम चल रहा था जो आज उसका विमोचन कर दिया गया है।
वचन पत्र शुरू होने से पहले कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मैं हंसी मजाक वाली भी नोक झोंक देखने को मिली जहां दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के कपड़े फाड़ने वाली बात आई। कमलनाथ ने कहा दिग्विजय सिंह के कपड़े फड़िए जितने फाड़ सको , तत्काल दिग्विजय सिंह ने भी कहा की, बी फार्मा पर दस्तक कौन करता है जो दस्तक करता है वही अपने कपड़े फड़वाए। हालांकि यह हंसी मजाक थी । इसमें उन्होंने जहर पीने की भी बात कही की आपके खातिर मैंने कई घूंट जहर के पीए हैं , तो कमलनाथ ने कहा अभी तो आपको और भी कई घूंट जहर के पीना पड़ेंगे तो दिग्गी ने कहा अगर आप कहते हैं तो वह भी मंजूर हैं।