खुरई विधानसभा में बीजेपी – कांग्रेस के प्रत्याशियों का एक साथ प्रचार वायरल हुई ये तस्वीरें खुरई: प्रदेश की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली खुरई विधान सभा चुनाव के बीच भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा राजपूत के आमने सामने की तस्वीरें खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। रक्षा राजपूत ने भूपेंद्र सिंह के सामने ही लोगों से वोट मांगी।
खुरई विधान सभा चुनाव के बीच भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा राजपूत के आमने सामने की तस्वीरें खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। रक्षा राजपूत ने भूपेंद्र सिंह के सामने ही लोगों से वोट मांगी।
ये तस्वीरें जमकर वायरल भी हो रहीं हैं। दरअसल खुरई में भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार भूपेंद्र सिंह भाजपा के प्रत्याशी हैं लेकिन उनके सामने कांग्रेस की पहली बार प्रत्याशी बनी उनसे आधी उम्र की रक्षा राजपूत उनके ही सामने वोट की अपील करने पहुंच गई। दरअसल खुरई में ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आयोजित हो रहा था जिसमें खुरई के भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह शामिल हुए। जो ब्राह्मण समाज के अतिथियों का स्वागत कर रहे थे। उसी समय वहां पर प्रचार कर रहीं रक्षा राजपूत सम्मेलन में पहुंच गईं। वहां पर रक्षा राजपूत का सामना भूपेंद्र सिंह से हो गया। रक्षा राजपूत ने भूपेंद्र सिंह का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और उन्हीं के सामने वहां मौजूद लोगों से वोट की अपील कर दी। उस समय भूपेंद्र सिंह भी मुस्करा दिए। ऐसी तस्वीरों के साथ लोगों में स्वच्छ राजनीति का संदेश अवश्य पहुंच रहा होगा।