MP Lok Sabha Election 4th Phase: देश में लोकसभा चुनाव में अब तक तीन चरणों में आधे से ज्यादा यानी 283 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो गया है. 260 सीटों पर चुनाव होना है. चौथे चरण के लिए 13 मई को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों में मतदान होगा. कुल 1 हजार 717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में दर्ज होगा. इनमें कई सीटों पर दिग्गज नेता मैदान में है.
MP की इन 8 सीटों पर होगी वोटिंग
29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में चौथे चरण में 8 सीटों में 13 मई को वोटिंग होगी. इंदौर, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और मंडला में वोटिंग होते ही मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन्न हो जाएगा. तीसरे चरण में 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जहां 2019 की तुलना में 0.83 प्रतिशत कम मतदान हुआ. इस कारण से इलेक्शन कमीशन अब चौथे चरण में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास करेगा. और पढ़ें…Sam Pitroda: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सैम पित्रोदा का पूरा नाम जानकर हो जाएंगे हैरान, ये है उनका पूरा परिचय
ये प्रत्याशी होगें आमने सामने
लोकसभा सीट भाजपा कांग्रेस
खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल नरेंद्र पटेल
इंदौर शंकर लालवानी –
खरगौन गजेंद्र सिंह पटेल पोरलाल खरते
देवास महेंद्र सिंह सोलंकी राजेंद्र मालवीय
उज्जैन अनिल फिरोजिया महेश परमार
मंदसौर सुधीर गुप्ता दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम अनीता नागर सिंह चौहान कांतिलाल भूरिया
धार सावित्री ठाकुर राधेश्याम मूवेल
कहां कितने उम्मीदवार
लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास (अजा) में 8 अभ्यर्थी मैदान में हैं. उज्जैन (अजा) में 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, मंदसौर में 8, रतलाम (अजजा) में 12, धार (अजजा) में , इंदौर में 14 अभ्यर्थी, खरगौन (अजजा) में 5 प्रत्याशी एवं लोकसभा संसदीय खंडवा में 11 उम्मीदवार अपनी ताकत अजमा रहे हैं.