MP Lok Sabha Election Results: आज यानी 4 जून को देश भर में लोकसभा चुनाव परिणाम का दिन है. सभी पार्टियां अपने – अपने जीत का दावा कर रही हैं. वहीं बीजेपी ने 400 पार का दावा किया है. बता दें कुल 542 सीटों की वोटों की गिनती हो रही है. इसके पहले सूरत सीट से बीजेपी ने पहले ही जीत हासिल कर ली थी. पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग हो रही है. इसके बाद ईवीएम की वोटों की गिनती शुरू होगी.
देश भर में ये है हाल
शुरूआत के लगभग 1 घंटें में करीब 455 सीटों के रूझान सामने आए हैं. जिसमें एनडीए 260 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इंडिया गठबंधन करीब 177 सीटों पर आगे चल रही है. Read More…Modi Mithai: लोकसभा चुनाव रिजल्ट के पहले मोदी के नाम की बनने लगी मिठाई, पक्ष में रुझान आते ही लोगों में की जाएगी वितरित
मध्य प्रदेश की एक सीट में आगे कांग्रेस
बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां 29 लोकसभा सीटों में मतगणना हो रही है. जिसमें बीजेपी ने पूरी की पूरी 29 सीटें जीतने का दावा किया था जबकि कांग्रेस ने 10 से 15 सीट जीतने का दावा किया था. हालांकि जो शुरूआत के एक घंटें में रूझान सामने आए हैं उसमें 20 सीटों में भाजपा आगे है. जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे है. जो कि मंडला सीट है. बता दें मंडला में फग्गन सिंह कुलस्ते जो कि मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के ओमसिंह मारकम आगे चल रहे हैं.